UKSSSC ने परीक्षा से पूर्व घटाए 130 पद

UKSSSC ne sahayak krishi Adhikari ke pad ghatae देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC ने एक अहम सूचना/शुद्धि पत्र जारी करते हुए पूर्व में…

Security departments

UKSSSC ne sahayak krishi Adhikari ke pad ghatae

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC ने एक अहम सूचना/शुद्धि पत्र जारी करते हुए पूर्व में जारी विज्ञप्ति के रिक्त पदों में संशोधन किया है। आयोग द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक कृषि अधिकारी- वर्ग 3 के 280 रिक्त पदों को घटाकर अब 150 कर दिया है।

बधाई- एशिया (Asia)की टाॅप 6 यूनिविर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बने अल्मोड़ा के तरुण बेलवाल

आयोग का कहना है कि कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण के कारण रिक्तियां घटाई गई हैं।

बताते चलें कि सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 3 हेतु चयन परीक्षा आज विभिन्न केंद्रों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रही है। पदों की संख्या में कमी आने से अभ्यर्थियों को झटका लगा है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें