Uksssc आयोग के अधिकारियों की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठी

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं को लेकर रोज होते नये खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारियों ने सभी को चौंका दिया है। इस…

uksssc

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं को लेकर रोज होते नये खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारियों ने सभी को चौंका दिया है। इस मामले को लेकर राजनीतिक दल भी मुखर होकर बेरोजगारों के हक के लिए बोलने लगे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने समूह ग की परीक्षा घपले में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है तथा आयोग के सभी अधिकारियों की संपति की सीबीआई जांच की मांग की है।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि एक परीक्षा को पास करने के लिए पहाड़ के युवा मैदानी इलाकों में आकर 2-3 वर्षों तक तैयारी करते हैं, लेकिन अंत में धांधली के कारण हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाता है। बैठक में रविंद्र ममगाई, बृज मोहन सजवाण, मीनाक्षी घिल्डियाल, लुसून टोडरिया, प्रवीन रमोला, योगेश शुक्ला, अशोक नेगी, अजय पैन्यूली, अंकेश भंडारी, समेत अन्य मौजूद रहे।

कांग्रेस पार्टी ने भी मामले की विस्तृत जांच करवाने की मांग उठाई है। कांग्रेस विधायक दल के उपनेता भुवन कापड़ी ने कहा है कि जांच का दायरा बढ़ाया जाए और सभी कर्मचारियों के साथ अधिकारियों की भी जांच की जाए। सरकार यह सुनिश्चित करें कि उत्तराखंड के युवाओं के साथ अन्याय न हो।

इधर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से भर्ती परीक्षा मामले में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। बताते चलें कि पुलिस जांच में अभी तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच लगातार जारी है।