देहरादून। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर काम की हो सकती है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग UKPSC भविष्य में आयोजित होने वाली समूह ‘ग’ के पदों की भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों से निर्धारित शुल्क लेगा और जिन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क पूर्व में लिया गया है, उन परीक्षाओं के लिए पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने लोक सेवा आयोग को भर्तियों के संबंधित शुल्क को लेकर निर्देश भी जारी किये हैं।
उन्होंने आयोग सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि शासन की अधिसूचना संख्या 63365 के माध्यम से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (संशोधन) विनियम, 2022 के परिशिष्ट ख के अन्तर्गत समूह ‘ग’ के पद सम्मिलित किये गये हैं। उत्तराखंड (उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के क्षेत्र के बाहर) समूह ग के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया नियमावली,
2003 के नियम 7 के अनुसार चयन के लिए अभ्यर्थियों से चयन समिति को ऐसी फीस देने की अपेक्षा की जाएगी जो सरकार द्वारा समय-समय पर अवधारित की जाएगी। फीस की वापसी के लिए कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि उक्त अधिसूचना के परिशिष्टख में उल्लिखित जिन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क प्राप्त किया गया है, उन परीक्षाओं के लिए पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त भविष्य में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए निर्धारित शुल्क लिया जाएगा।