UKPSC- फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने सूचना जारी की है कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर…

UKPSC

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने सूचना जारी की है कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। बताते चलें कि फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अप्रैल को प्रदेश में 600 से अधिक केंद्रों पर आयोजित होगी।

अनुमान है कि इस परीक्षा में दो लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। बताते चलें कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा पहले 22 जनवरी को होनी थी लेकिन इसी बीच पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हो गया। इस प्रकरण को देखते हुए फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी।