UKD’s executive dissolved, now the membership of old members will also be renewed
अल्मोड़ा, 25 अप्रैल 2022 – अल्मोड़ा पहुंचे उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि यूकेडी की कार्यकारिणी भंग कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि एक मई को अल्मोड़ा में संचालन समिति की बैठक होगी । साथ ही बताया कि यूकेडी अब वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएगी। पुराने सदस्यों की सदस्यता भी रिन्यू कराई जाएगी।
अल्मोड़ा में मीडिया से रूबरू ऐरी ने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण करने में नाकाम बीजेपी सरकार ने जब तक चुनाव हो रहे थे उस समय सरकार की ओर से पेट्रो मूल्यों में बढ़ोतरी नहीं की गई। चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनते ही फिर से पेट्रो मूल्यों में बढ़ोतरी जारी है।
जो जनता को लूटने के लिए सरकार की एक डकैती है।
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूकेडी अब जनता के बीच जाकर आंदोलन करेगी। इधर, उन्होंने कहा कि गैरसैंण राजधानी मुद्दे पर लगातार पार्टियों ने जनता के साथ छल किया है। कहा कि यूकेडी स्थाई राजधानी के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगी। इस मौके पर ब्रह्मनंद डालाकोटी, भानू जोशी, जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल, गिरीश गोस्वामी, दिनेश जोशी, गोपाल मेहता आदि मौजूद रहे।