UKD की कार्यकारिणी भंग, अब पुराने सदस्यों की सदस्यता का भी होगा नवीनीकरण

UKD’s executive dissolved, now the membership of old members will also be renewed अल्मोड़ा, 25 अप्रैल 2022 – अल्मोड़ा पहुंचे उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय…

IMG 20220425 WA0039

UKD’s executive dissolved, now the membership of old members will also be renewed

अल्मोड़ा, 25 अप्रैल 2022 – अल्मोड़ा पहुंचे उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि यूकेडी की कार्यकारिणी भंग कर दी गई है।


उन्होंने कहा कि एक मई को अल्मोड़ा में संचालन समिति की बैठक होगी । साथ ही बताया कि यूकेडी अब वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएगी। पुराने सदस्यों की सदस्यता भी रिन्यू कराई जाएगी।

UKD's executive dissolved
UKD’s executive dissolved

अल्मोड़ा में मीडिया से रूबरू ऐरी ने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण करने में नाकाम बीजेपी सरकार ने जब तक चुनाव हो रहे थे उस समय सरकार की ओर से पेट्रो मूल्यों में बढ़ोतरी नहीं की गई। चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनते ही फिर से पेट्रो मूल्यों में बढ़ोतरी जारी है।

जो जनता को लूटने के लिए सरकार की एक डकैती है।
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूकेडी अब जनता के बीच जाकर आंदोलन करेगी। इधर, उन्होंने कहा कि गैरसैंण राजधानी मुद्दे पर लगातार पार्टियों ने जनता के साथ छल किया है। कहा कि यूकेडी स्थाई राजधानी के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगी। इस मौके पर ब्रह्मनंद डालाकोटी, भानू जोशी, जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल, गिरीश गोस्वामी, दिनेश जोशी, गोपाल मेहता आदि मौजूद रहे।