कई लोगों ने थामा उत्तराखंड क्रांति दल का दामन: भानु जोशी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने अल्मोडा विधानसभा के ग्रामसभा डोबा, ग्रामसभा ज्यूड का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि इस…

IMG 20210927 WA0014

अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने अल्मोडा विधानसभा के ग्रामसभा डोबा, ग्रामसभा ज्यूड का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दलों से तंग आकर उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की।

भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जोशी को अवगत कराया जिसमे ग्रामसभा के मुख्य मार्ग की बदहाली, जंगली जानवरों का 24 घण्टे भय एवं आम रास्तों पर जंगली घास से जान का खतरा आदि शामिल है। जोशी ने ग्रामवासियों की इन समस्याओं को जल्द से जल्द जिलाधिकारी तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।

बताया कि पार्टी की सदस्यता लेने वालों में बची राम, गोविंद लाल, मनीष, रोहित, धर्मेंद्र, कमलेश, खीम सिंह, सतीश, बची राम, प्रकाश, पन्नू चौहान, भुवन राम, पीयूष आर्य, नरेंद्र , प्रकाश लाल, केशव राम, भगवत , बची राम आदि लोग शामिल रहे।