यूकेड़ी की जिला कार्यकारिणी का चुनाव 30 को इस बार बदली अध्यक्ष पद के गठन की प्रक्रिया

अल्मोड़ा – उत्तराखण्ड क्रांति दल की बैठक मे निर्णय लिया गया कि दल का जिला सम्मेलन 30 जून को होगा जिसमे जिला कमेटी का चुनाव…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा – उत्तराखण्ड क्रांति दल की बैठक मे निर्णय लिया गया कि दल का जिला सम्मेलन 30 जून को होगा जिसमे जिला कमेटी का चुनाव कराया जायेगा बैठक मे निर्णय लिया गया कि अभी तक जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध अथवा केन्द्रीय अध्यक्ष द्वारा नामित व्यक्ति को नियुक्त किया जाता रहा है किन्तु इस बार जनपद स्तरीय कार्यकर्ताओ से 25 जून तक जिलाध्यक्ष पद हेतु आवेदन तथा कमेटी के गठन हेतु सुझाव मांगे गये है जिला सम्मेलन मे उत्तराखण्ड क्रांति दल भाजपा कांग्रेस के धन बल जन बल व सत्ता की चकाचौध के मोहजाल मे फसी जनता को पुनः संघर्ष के रास्ते पर लाने की रणनीति तैयार करेगा ताकि वह राजधानी गैरसैण बनाये जाने उत्तराखण्ड को पिछड़ा क्षेत्र घोषित किये जाने विधान सभा व पंचायत क्षेत्रो का भौगोलिक आधार पर परिसीमन किये जाने शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल व कृषि से सम्बंधित जनता की मांगो के लिए जनसहयोग प्राप्त कर क्षेत्रीय ताकत के रूप मे उभर सके बैठक मे अल्मोड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे पेयजल की अत्यंत परेशानी को देखते हुए प्रयाप्त पेयजल टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने की मांग की गयी जिलाध्यक्ष दीवान बनौला ने मांग की कि नगरखान मौनी गिरचोला मे पेयजल की कमी को देखते हुए प्रतिदिन टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जाय।
बैठक मे केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी,गिरीश साह ,दीवान बनौला केएल आर्य ,गोपाल मेहता गिरीश नाथ गोस्वामी,दिनेश जोशी, शिवराज बनौला,हरीश जोशी आदि उपस्थित थे।