सल्ट उपचुनाव में प्रचार के दौरान UKD ने बीजेपी व कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए हैं।
देघाट ,10अप्रैल 2021- सल्ट उपचुनाव में प्रचार के दौरान UKD ने बीजेपी पर कड़े प्रहार किए हैं।
देघाट में एक सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल (Ukd)के कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल, प्रवक्ता शान्ति भट्ट ने कहा कि सल्ट क्षेत्र में उत्तराखंड बनने के 20 वर्षो में विकास हुआ होता तो आज भाजपा के मंत्री सल्ट की खाक छानने व स्वर्गीय जीना के मासूम बच्चों को मंच पर खड़ा कर वोट नहीं मांगते।
वहीं कांग्रेस के केन्द्रीय नेता इस साधारण उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत नहीं झौकते पर जनता को इनके धन बल जन बल झंड़े डंडों की चकाचौंध को नजरंदाज कर अपने स्थानीय समस्याओं के लिए संघर्षशील, राज्य आंदोलनकारी,सीधे सादे व यूकेडी(Ukd) समर्थित पान सिंह रावत को विजयी बनाना है।
उन्होंने कहा कि क्योंकि राष्ट्रीय दलों के विधायक केवल अपने केन्द्रीय नेताओं कृपा पर विधायक बनते हैं और जनहित के स्थान पर उन्हें खुश करने में लगे रहते हैंऔर जीतने के बाद दिल्ली देहरादून को पलायन कर जाते हैं ।
Pithoragarh- विद्यार्थियों को हिम तेंदुआ के बारे में दी जानकारी
उन्होंने कहा कि केवल पान सिंह रावत ही ऐसे प्रत्याशी हैं जो जमीन से जुड़े हैं उनकी विजय आपकी अपनी विजय गरीब जनता की विजय है ।
Big breaking- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देहरादून में लगा नाईट कर्फ्यू
पान सिंह रावत के प्रचार में पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, विरेन्द्र रावत,मोहन काला, रणजीत गढ़कोटी,मोहन उपाध्याय,त्रिलोक बिष्ट, शिवराज बनौला, ब्रह्मानंद डालाकोटी, दिनेश रावत, राकेश नाथ,चारू तिवारी, सोमेश बूड़ाकोटी,दीपक ढौंडियाल,मदन कठायत, उमेश कांडपाल, रमेश शर्मा,दीपक जुयाल,दिवान सिंह,बसंत उपाध्याय शंकर शर्मा,रमेश गहताड़ी आदि जुटे रहे।
उत्तरा न्यूज़ यूट्यूब चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट