दुग्ध मूल्य 40 रुपया करने की मांग,यूकेडी ने दिया ज्ञापन

UKD gives memorandum demanding milk price to 40 rupees

UKD gives memorandum demanding milk price to 40 rupees

अल्मोड़ा, 15अक्टूबर 2020- आज यहाँ उत्तराखण्ड क्रांति दल द्वारा दुग्ध उत्पादकों की समस्याओ के समाधान हेतु मुख्यमंत्री एवं दुग्ध विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से ज्ञापन भेजा|

ज्ञापन में मांग की गई कि महंगाई को देखते हुए दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध मूल्य 40 रुपये प्रति लीटर दिया जाय|

कहा कि दुग्ध क्रय मूल्य अत्यधिक कम होने से वर्तमान में दुग्ध उत्पादन घाटे का व्यवसाय बन गया है जिससे किसान दुग्ध उत्पादन कार्य से विमुख हो रहे है परिणामस्वरूप दुग्ध संघ अल्मोड़ा का दुग्ध उत्पादन गत वर्ष की तुलना मे 20%कम हो गया है|

ज्ञापन मे अप्रैल 2019 से लेकर अभी तक की दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की धनराशि शीघ्र दिए जाने की मांग करते हुए अक्टूबर 2016 से मार्च 2017 तक की दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की रोकी गयी धनराशि भी दुग्ध उत्पादकों को शीघ्र दिये जाने की मांग की गयी है दुग्ध ढुलान हेतू हेडलोड 60 पैसा प्रतिलीटर प्रतिकिलोमित्र किये जाने की मांग भी ज्ञापन मे की गयी है इसके अलावा दुग्ध समितियो के निर्वाचन हेतु सदस्यों व पदाधिकारियो के आवेदन शुल्क मे की गयी पांचगुना वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए निर्वाचन शुल्क पूर्ववत रखे जाने की मांग की गयी है ज्ञापन मे दुग्ध उत्पादकों का भुगतान प्रतिमाह 8 तारीख तक सुनिश्चित किये जाने की मांग की और कहा गया कि घाटे मे होने के कारण दुग्ध संघ अल्मोड़ा दुग्ध उत्पादकों को दो माह विलम्ब से भुगतान कर रहा है | भुगतान समय पर सुनिश्चित किये जाने की मांग करते हुए सरकार से इस हेतु आवश्यक अनुदान अथवा आसान ऋण दुग्ध संघ अल्मोड़ा को दिये जाने की मांग ज्ञापन मे की गयी है ज्ञापन मे उक्राद नेताओ ने कहा कि सरकार को विभिन्न स्तरों पर विभिन्न माध्यमो से उपरोक्त समस्याओ के समाधान हेतु ज्ञापन प्रेषित पूर्व मे भी किये जाते रहे है किन्तु सरकार की ओर से प्रभावी व सकारात्मक कार्यवाही अभी तक नही की गयी है इसलिये उत्तराखण्ड क्रांति दल ने ज्ञापन मे दुग्ध उत्पादकों की समस्याओ का समाधान शीघ्र न होने की स्थिति मे आंदोलनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी दी है ज्ञापन देने वालो मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, आनन्द सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।