यूकेडी के जिलाध्यक्ष शिवराज ने जीती नौगांव जिलापंचायत सीट

यूकेडी के जिलाध्यक्ष शिवराज ने जीती नौगांव जिलापंचायत सीट

sivraj banoula

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। धौलादेवी के नौगांव जिलापंचायत सीट से प्रत्याशी शिवराज बनौला ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने 696 मतों से अपने निकटतम प्रत्याशी प्रकाश भट्ट को पराजित किया।

शिवराज उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष भी हैं। समाजिक कार्यों में जुड़ाव के साथ ही जनसरोकारी राजनीति करने वाले शिवराज ग्रामीण समस्याओं को उठाते रहते हैं और एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष भी हैं। मतगणना के दौरान शुरू से ही बढ़त बनाने की ओर बढ़ रहे शिवराज ने अंत तक बढ़त का ​सिलसिला जारी रखा और 696 मतों से जीत हासिल कर ली।


अन्य प्रत्याशियों में अमित गोस्वामी को 460,गोपाल सिंह को 680,प्रकाश चन्द्र को 1188,रेखा बिष्ट को 451,हीरा सिंह को 1157 मत हासिल हुए। शिवराज ने जनता के इस सहयोग के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए उनकी अपेक्षाओं में खरा उतरने का दावा किया है।