दुग्ध संघ की अनियमितताओं के खिलाफ उक्रांद देगा धरना

दुग्ध संघ की अनियमितताओं के खिलाफ उक्रांद देगा धरना

sivraj banoula
sivraj banoula

अल्मोड़ा- यहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा शिवराज बनौला ने बताया है कि अल्मोड़ा दुग्ध संघ मे व्याप्त अनिमित्ताओ के चलते हो रहे भारी घाटे की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर 23 दिसम्बर सोमवार को गांधी पार्क मे धरना दिया जायेगा|

विज्ञप्ति में उक्राद नेताओं ने कहा है कि घाटे की दुहाई देते हुए दुग्ध संघ प्रशासन दुग्ध उत्पादकों का भुगतान दो दो माह विलम्ब से कर रहा है उत्पादकों को नैनीताल जिले दो रुपये प्रतिलीटर कम मूल्य दे रहे है| कर्मचारियों को वेतन भुगतान चार माह विलम्ब से कर रहा है विगत कई वर्षो से कर्मचारियों को फैक्ट्री एक्ट के अनुसार बोनस नही दिया जा रहा है| वहीं कर्मचारियों को सातवां वेतनमान नही दिया गया है किन्तु हर वर्ष वार्षिक निकाय की बैठकों मे पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है|

उक्राद नेताओं ने कहा कि दुग्ध उत्पादक दुग्ध मूल्य बढ़ाये जाने की मांग लम्बे समय से करते चले आ रहे है परन्तु दुग्ध संघ प्रशासन ने विक्रय मूल्य तो दो रुपये लीटर पिछले दिनों बढ़ा दिया वही उत्पादकों को दिये जाने वाले मूल्य मे एक रुपये प्रतिलीटर की कमी कर दी|

जिससे प्रतीत होता है दुग्ध संघ अल्मोड़ा के नीतिनियन्ता अपनी जिम्मेदारी ठीक से नही निभा पा रहे है वहां किसी न किसी स्तर पर भारी घोटाला किया जा रहा है जिसकी जांच किया जाना जरूरी है|

इस मांग को लेकर दुग्ध उत्पादकों के साथ उत्तराखण्ड क्रांति दल 23 दिसम्बर को गांधी पार्क मे धरना देगा इसमें समिति से जुड़े दुग्ध उत्पादक भी भारी संख्या मे भागीदारी करेंगे धरने के माध्यम से दुग्ध संघ में व्याप्त अनिमित्ताओं व दुग्ध उत्पादक विरोधी गतिविधियों का उल्लेख करते हुए अनिमित्ताओं व घाटे की जांच की मांग हेतु विस्तृत ज्ञापन राज्य सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा।