UK Board Result 2023-12वीं में तनु चौहान,10वीं में सुशांत चंद्रवंशी ने किया उत्तराखण्ड टॉप

बारहवीं की परीक्षा में ऊधमसिंह नगर के जसपुर की तनु चौहान ने 500 में से 488 अंक यानि 97.60 प्रतिशत् अंकों के साथ परीयता सूची…

ubse result 2023

बारहवीं की परीक्षा में ऊधमसिंह नगर के जसपुर की तनु चौहान ने 500 में से 488 अंक यानि 97.60 प्रतिशत् अंकों के साथ परीयता सूची में में पहला स्थान पाया है। चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की हिमानी ने 97 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं की वरीयता सूची मे दूसरा स्थान पाया है। उन्हे 485 अं​क ​प्राप्त हुए है। सितारगंज के राज मिश्रा ने 96.60 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।


हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंको के साथ उत्तराखण्ड की वरीयता सूची में पहला स्थान पाया है।उन्होंने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए है। सुशांत ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। देहरादून जिले के ऋषिकेश के आयुश सिंह रावत और रूद्रपुर के रोहित पाण्डे ने 500 में से 494 यानि 98.80 प्रतिशत अंक पाकर 10वीं की वरीयता सूची में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान पाया है। टिहरी गढ़वाल की शिल्पी ने 500 में 493 अंक यानि 98.60 प्रतिशत अंक पाकर वरीयता सूची में तीसरा स्थान पाया है।

UK Board Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। यह परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल् के बीच में आयोजित की गई थी।
UK Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1253 केंद्रों में आयोजित की गई थी। 10वीं परीक्षा में 132115 और 12वीं की परीक्षा में 127324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 10वीं और 12वीं में मिलाकर कुल कुल 2,59,437 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।