नजीर:- उज्ज्वल आजीविका की सदस्यों ने साझा व्यवसाय कर कमाया आर्थिक लाभ

त्यौहारों पर लंबे समय से साझा व्यवसाय कर रही है सहकारिता अल्मोड़ा:- उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता मटेला धामस ने दीवाली के त्यौहार पर साझा व्यवसाय…

IMG 20181104 WA0012 e1541483721998

त्यौहारों पर लंबे समय से साझा व्यवसाय कर रही है सहकारिता

अल्मोड़ा:- उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता मटेला धामस ने दीवाली के त्यौहार पर साझा व्यवसाय कर अपनी व सहकारिता सदस्यों का आय वर्द्धन किया| बाजार से दीपावली का तैयार किट खरीद कर संस्था ने सदस्यों के बीच ही व्यवसाय किया इसका फायदा सहकारिता को तो हुआ ही साथ ही कुल लाभांस का 80 प्रतिशत लाभांश सदस्यों में ही बटेगा| अर्थात खरीद कर लाभांस कमाने की जो तरकीब निकाली है उसने पुराने जमाने की सामुहिक विपरण प्रणाली की याद दिला दी| समिति की ढाई सौ के करीब सदस्यों ने इस व्यवसाय में प्रत्यक्ष हिस्सा लिया| जिसके बाद समिति ने करीब एक लाख रुपये का व्यवसाय किया है|

IMG 20181104 WA0012

स्वायत्त सहकारिता के बोर्ड सदस्य दिनेश जोशी ने कहा कि इस व्यवसाय में बाजार से खीले, बतासे, खिलौने, मोमबत्ती बाजार से कुछ कीमत पर खरीदी गई जिसे बेचने के बाद सहकारिता को जो भी फायदा होगा उसका 80 प्रतिशत लाभांस सदस्यों में वितरित होगा| उन्होंने कहा कि आजीविका परियोजना प्रबंधक कैलाश भट्ट के मार्ग दर्शन में कई आय वर्द्धक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं| रक्षा बंधन पर्व पर भी इस प्रकार का सामुहिक व्यवसाय किया था| जिसका सकारात्मक परिणाम आया था| उन्होंने बताया कि सहकारिता के पास एक पीकअप, एक एग्रीक्लीनिक वाहन और एक लग्जरी वाहन है, इससे भी सहकारिता की आय में वृद्धि हो रही है| व्यवसाय से उत्साहित व्यवसाय समन्वयक अर्जुन सिंह ने कहा कि भविष्य में उत्पादों को थोक व स्थानीय स्तर पर खरीदने की व्यवस्था की जाएगी, परियोजना के उच्च पदाधिकारियों द्वारा लगातार सहयोग मिल रहा है|

IMG 20181104 WA0012