उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता के कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन 13 को

अल्मोड़ा:- उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता धामस मटेला के नवनिर्मित कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन 13 सितंबर को होगा| सहकारिता की ओर से मिली सूचना के अनुसार…


अल्मोड़ा:- उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता धामस मटेला के नवनिर्मित कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन 13 सितंबर को होगा|
सहकारिता की ओर से मिली सूचना के अनुसार प्रमुख सचिव मनीषा पंवार बतौर मुख्य अतिथि इस कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन करेंगी, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर सचिव डा. रामविलास यादव मौजूद रहेंगे जबकि जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, सीडीओ मनुज गोयल, आजीविका परियोजना प्रबंधक कैलाश भट्ट भी मौजूद रहेंगे |सहकारिता की अध्यक्ष कमला लटवाल, सचिव दिनेश जोशी व समन्वयक अर्जुन रावत ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने की अपील की है| बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम उक्त तिथि को 12:30 पर शुरु होगा|