अगर आपने भी यूजीसी नेट का फॉर्म भरने में कर दी है गलती तो अब मिल रहा है सुधारने का मौका

UGC NET Correction Window 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट जून 2024 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी…

UGC NET Correction Window 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट जून 2024 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21 मई 2024 को यूजीसी नेट ऑनलाइन करेक्शन विंडो के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है।जिन कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2024 को भरते समय कोई गलती हो गई है तो अब उसे सुधारने का मौका उनके पास है।

वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. करेक्शन करने की आखिरी तारीख 23 मई, 2024 है। तय तारीख के बाद किसी भी सुधार पर विचार नहीं किया जाएगा। कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट एप्लिकेशन करेक्शन विंडो के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से फीस का भुगतान करना जरूरी है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यूजीसी नेट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 21 मई से 23 मई तक खुली रहेगी। यह अपना फार्म सुधारने का आखिरी मौका है इसलिए कैंडिडेट्स को बहुत सावधानी से सारे कलेक्शन करने होंगे क्योंकि इसके बाद सुधार की कोई संभावना नहीं है किसी भी परिस्थिति में इसके बाद कोई करेक्शन नहीं किया जा सकेगा। यूजीसी नेट जून 2024 एप्लिकेशन करेक्शन का डायरेक्ट लिंक ये https://ugcnet.ntaonline.in है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद यूजीसी नेट एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन प्रक्रिया शुरू करती है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन लिंक आज 21 मई को जारी किया गया है। कैंडिडेट्स अपने आवेदन खारिज होने से बचने के लिए 23 मई तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

यूजीसी नेट फॉर्म करेक्शन के लिए लिंक यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है। यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म करेक्शन लिंक https://ugcnet.ntaonline.in यहां दिया गया है।