दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के संबंध में एक नया नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार अब उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर की सीधी भर्ती में NET, SET,SLET को न्यूनतम योग्यता मानंदड बनाते हुए अनिवार्य कर दिया है। वहीं पीएचडी वैकल्पिक योग्यता मानदंड रहेगा।
इसके साथ ही यूजीसी ने एक और आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि विश्वविद्यालयों में खाली पड़े फैकल्टी के पदों को यथाशीघ्र भरा जाए। बताते चलें कि देशभर के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों तथा कर्मचारियों के अनेक पद रिक्त हैं जिससे शिक्षण प्रभावित हो रहा है।