जरूरी खबर- NEP के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों के छात्र हैं तो जल्द बना लें Academic Bank of Credits ID (ABC ID)

अल्मोड़ा। उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2022-23 से नई शिक्षा नीति लागू की है जिसके तहत अब प्रत्येक स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेशित छात्र…

PhD entrance exam

अल्मोड़ा। उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2022-23 से नई शिक्षा नीति लागू की है जिसके तहत अब प्रत्येक स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेशित छात्र को आनलाइन माध्यम से Academic Bank of Credits ID (ABC ID) बनाना अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 से आच्छादित शैक्षिक सत्र 2022-23 के पाठयक्रमों (बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी०काम) की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र को भरने से पूर्व ऐसे सभी विद्यार्थियों को भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाईट www.abc.gov.in के माध्यम से Academic Bank of Credits ID (ABC ID) बनाने को कहा है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के अनुसार ABC ID के अभाव में विद्यार्थी आनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं कर पायेंगे। उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा से सम्बद्ध अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर और चंपावत ज़िलों के सभी परिसरों / महाविद्यालयों / संस्थानों में अध्ययनरत स्नातक प्रथम सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया है कि वह अपनी ए०बी०सी० आई०डी० (ABC ID) जल्द से जल्द बना लें।