यूसीडीएफ के प्रबंध निदेशक ने किया दुग्ध संघ का निरीक्षण

अल्मोड़ा:- यूसीडीएफ के प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद्र ने गुरुवार को दुग्ध संघ अल्मोड़ा का औचर निरीक्षण किया | उन्होंने प्रत्येक अनुभाग में जाकर कार्यों की…

अल्मोड़ा:- यूसीडीएफ के प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद्र ने गुरुवार को दुग्ध संघ अल्मोड़ा का औचर निरीक्षण किया | उन्होंने प्रत्येक अनुभाग में जाकर कार्यों की जानकारी ली | उन्होंने दुग्ध संघ द्वारा उपभोक्ताओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ली | दुग्धशाला का निरीक्षण भी उन्होंने किया और प्रधान प्रबंधक डा. एलएम जोशी दुग्धशाला की सुरक्षा व उत्पादों की शुद्धता बनाए रखने के निर्देश दिये | उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिहाज से राज्य के 13 जिलों को ए, बी, सी ग्रुपों में बांटा गया है | उन्होंने महिला डेयरी के कार्यप्रगति की भी समीक्षा की | उन्होंने सुरक्षा कारणों से कार्यालय में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा |इस मौके पर प्रधान प्रबंधक डा. एलएम जोशी, प्रभारी एमआईएस अरुण नगरकोटी, प्रभारी वित्त डीके कांडपाल, पीएस कार्की, एके सिंह, आरएस लटवाल, महिला डेरी विकास के नवीन जोशी, रीता कर्नाटक, देवकी भोज आदि मौजूद थे |