UBSE Uttarakhand Board Result 2024 Live: अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी बने संयुक्त रूप से 12वीं के टॉपर

UBSE Uttarakhand Board Result 2024 Live: उत्तराखण्ड बोर्ड की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। इण्टरमीडिएट में 82.63% छात्र पास हुए है। बालिकाओं…

Uttarakhand Board Result 2024: Result of 10th and 12th exam will come tomorrow

UBSE Uttarakhand Board Result 2024 Live: उत्तराखण्ड बोर्ड की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। इण्टरमीडिएट में 82.63% छात्र पास हुए है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96% जबकि बालको का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97% रहा है।


विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के पीयूष खोलिया और एचजीएस एसवीएम इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक यानि कुल 97.60 प्रतिशत अंक लेकर 12वीं की परीक्षा संयुक्त रूप से टॉप की है।

यहां देखें टॉपर लिस्ट