सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना दो युवकों को पड़ा भारी: पुलिस ने की यह कार्यवाही: जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

टनकपुर सहयोगी सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना दो युवकों को महंगा पड़ा। पुलिस दोनों युवकों को थाने उठाकर ले लायी। जहां उनके द्वारा की…

टनकपुर सहयोगी
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना दो युवकों को महंगा पड़ा। पुलिस दोनों युवकों को थाने उठाकर ले लायी। जहां उनके द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर पूछताछ की गई। साथ ही पुलिस एक्ट के तहत दोनों का 250 रुपये का अर्थदंड लगाया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कमल पंत और शैलेंद्र अग्रवाल नाम के दो युवकों ने सोशल मीडिया में किसी एक व्यक्ति की पोस्टर पर अभद्र टिप्प्णी की थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में अभद्रता फैलाने वालों तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों तथा भड़काउ पोस्ट करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस लगातार सोशल मीडिया में नजर बनाये हुए है। उन्होंने लोगों से इस तरह की अभद्र टिप्पणी, पोस्ट नहीं करने की अपील की है।