देर रात झरने में डूबे दो युवक, एक शव बरामद, दूसरा लापता

उत्तराखंड के पौड़ी में देर रात दो युवक कोट ब्लॉक के गेठीछेड़ा झरने में डूब गए। जिसकी सूचना किसी के द्वारा फायर स्टेशन को दी…

n6253207151722923317701a4c6ee9029517b000e32fb6868e89c7df373f4cebd48f543b78211018d4ebf4e

उत्तराखंड के पौड़ी में देर रात दो युवक कोट ब्लॉक के गेठीछेड़ा झरने में डूब गए। जिसकी सूचना किसी के द्वारा फायर स्टेशन को दी गई। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।

इस दौरान एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर एक युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिसको घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरो की टीम ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आज फिर से युवक की तलाश की जाएगी।