नशे के खिलाफ: 6.73 ग्राम स्मैक (Smack) के साथ दो युवक दबोचे

बागेश्वर सहयोगीकोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध स्मैक (Smack) के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब 42 हजार रुपये तक…

smack

बागेश्वर सहयोगी
कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध स्मैक (Smack) के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब 42 हजार रुपये तक आंकी जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक महेश चन्द्र जोशी के पर्यवेक्षण में बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने बीते गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर डिग्री काॅलेज बागेश्वर के पुराने छात्रावास के पास योगेश उप्रेती निवासी- मण्डलसेरा, बनखोला, बागेश्वर, उम्र- 19 वर्ष व बिजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी- जौलकाण्डे, बागेश्वर उम्र- 20 वर्ष को दबोच लिया। दोनों के पास से 3.38 ग्राम व 3.35 ग्राम स्मैक (Smack) बरामद की।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदता पंजीकृत कर दिया है। बरामद स्मैक (Smack) की अनुमानित कीमत कारीब 42,000 रूपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई जीवन सिंह चुफाल, आरक्षी प्रदीप बजेली व मनोज देवड़ी मौजूद थे।