जंगली मशरूम खाने से दो महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत

उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ के जोगत मल्ला में दो महिलाओं की जंगली मशरूम खाने से तबीयत बिगड़ गई।जहां एक महिला की देर रात अस्पताल में इलाज के…

Two women's health deteriorated after eating wild mushrooms, one died

उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ के जोगत मल्ला में दो महिलाओं की जंगली मशरूम खाने से तबीयत बिगड़ गई।जहां एक महिला की देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रविवार को प्रखंड के जोगत मल्ला में दो महिलाएं में लकड़ी लेने के लिए जंगल गई हुई थी। इस दौरान महिलाएं जंगली मशरूम घर ले आई। जंगली मशरूम खाने से अलग अलग परिवारों की दोनों महिलाओं की तबीयत खराब हो गई।

मृतका बिंदा देवी (60) पत्नी वेदप्रकाश घर में अकेली रहती थी। दूसरी महिला ममता देवी (40) पत्नी स्व. कन्हैया लाल के साथ एक बेटा रहता है, लेकिन गनीमत रही बच्चे ने मशरूम नहीं खाया।

दोनों महिलाओं की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए देर रात लेकर गए। सीएचसी चिन्यालीसौड में इलाज के दौरान बिन्दा देवी की मौत हो गई, और दूसरी महिला ममता देवी की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।