1 लाख 74 हजार की अवैध स्मैक के साथ दो दबोचे, हल्द्वानी से अल्मोड़ा में करते थे सप्लाई

अल्मोड़ा। नशे के सौदागरों की धरपकड़ के बीच अल्मोड़ा पुलिस की हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। गोपनीय सूचना पर कोतवाली पुलिस व एसओजी…

smeck 1

अल्मोड़ा। नशे के सौदागरों की धरपकड़ के बीच अल्मोड़ा पुलिस की हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। गोपनीय सूचना पर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने 17.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक गोपनीय सूचना मिलने पर एसओजी व कोतवाली पुलिस की टीम ने बेस तिराहे के पास से सुमित कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी भ्यारखोला अल्मोड़ा के कब्जे से 13.30 ग्राम स्मैक व मनीष कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र राजेश पंवार निवासी जोशीखोला राजपुरा के कब्जे से 04.10 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपियों से कुल 17.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत 1 लाख 74 हजार रुपये आंकी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि ने आरोपी हल्द्वानी में राजपुरा के कुछ लड़कों से स्मैक खरीदते थे।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हल्द्वानी बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड व प्रेम टाकीज के पास रात को राजपुरा के लड़के घूमते रहते है उनसे बातचीत व सौदे बाजी करने के बाद कुछ देर में स्मैक लाकर दे देते है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम में प्रभारी एसओजी एसआई बृजभूषण गुरुरानी, एसआई सौरभ भारती, कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल एसओजी दिनेश नगरकोटी मौजूद थे।