इंडेन गैस ले जा रहे दो ट्रक सीज, पुलिस का दावा शराब के नशे में वाहन चला रहे थे चालक, डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई

अल्मोड़ा। पुलिस की लमगड़ा थाना टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान इंडेन गैस ले जा रहे दो ट्रकों को सीज कर दिया है। पुलिस का…

अल्मोड़ा। पुलिस की लमगड़ा थाना टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान इंडेन गैस ले जा रहे दो ट्रकों को सीज कर दिया है। पुलिस का दावा है कि दोनो ट्रकों के चालक शराब के नशे में थे। पुलिस के अनुसार लमगडा के गेट पर चैंकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके-15सीए-0815 के चालक त्रिलोचन व दूसरे ट्रक यूके-04सीबी-3126 के चालक डुॅगर सिंह को शराब के नशे में वाहन चलाने पर दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर धारा- 185/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर ट्रक को सीज किया गया। पुलिस के अनुसार ये दोनों ट्रक मोटाहल्दू से इण्डेन गैस के भरे सिलेण्डर लेकर गंगोलीहाट जा रहे थे यदि चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स के निरस्तीकरण हेतु सम्बन्धित सम्भागीय परिवहन अधिकारी को रिर्पोट प्रेषित की जा रही है।