यूपी के एक ही परिवार के दो बेटों की नदी में डूबने से हुई मौत, परिजनों का हुआ रो-रो कर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के औरैया में नदी में डूबने से एक ही परिवार के दो बेटों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और…

Two sons of the same family in UP died after drowning in a river, relatives were inconsolable

उत्तर प्रदेश के औरैया में नदी में डूबने से एक ही परिवार के दो बेटों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है और परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई घर में हुई कथा के बाद पूजा सामग्री प्रवाहित करने नदी पर गए थे।

यह घटना बिधूना तहसील के बहादुरपुर अरिंद नदी की है।बताया जा रहा है बिधूना तहसील के रहने वाले प्रभात मिश्रा और संदीप मिश्रा चचेरे भाई हैं। प्रभात मिश्रा ने दो दिन पहले घर में कथा का आयोजन किया था जिसकी सामग्री लेकर संदीप का बेटा ऋषभ(19) और प्रभात का बेटा दीपेश(11 )बाइक पर सवार होकर नदी में प्रवाहित करने गए थे।

इसी दौरान दीपेश नदी के तेज धार में चला गया और डूबने लगा उसे देखकर ऋषभ उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया।गहरी नदी होने के कारण दोनों भाई नदी में डूब गए।कुछ लोगों ने बाइक पर रख कपड़े देखकर परिजनों को इस बारे में सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन और गांव के लोग वहां पहुंचे और दोनों की तलाश शुरू कर दी। साथ ही इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि सहार थाना अंतर्गत अरिंद नदी में दो लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी समिति एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू कर दिया लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद किया गया शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।