जेईई मेन 2024 में हल्द्वानी के दो बेटों ने नाम किया रौशन, देवेश और वर्नित का शानदार रहा प्रदर्शन

हल्द्वानी – अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करके डीएवी स्कूल हल्द्वानी के दो छात्रों ने जेईई-मेन में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। विद्यालय के देवेश मेहरा और वर्णित…

हल्द्वानी – अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करके डीएवी स्कूल हल्द्वानी के दो छात्रों ने जेईई-मेन में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। विद्यालय के देवेश मेहरा और वर्णित त्रिपाठी ने 99.6 तथा 96.2 परसेंटाइल तथा एआई आर रैंक क्रमशः 9506 और 59201 रही। देवेश और वर्नित ने समर्पण, दृढ़संकल्प, कड़ी मेहनत और एकाग्रता का जो प्रमाण दिया वह सभी विद्यार्थियों को उच्च लक्ष्य हासिल करने को प्रेरित करता है।

इन बच्चों की आश्चर्यजनक उपलब्धि उनके शिक्षकों माता-पिता और स्कूल में सहयोग और स्कूल में शिक्षा के वातावरण के महत्व को भी दिखता है। देवेश और वर्णित की सफलता पर प्रधानाचार्य श्री अमित जोशी और समस्त शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उनके परिजनों ने अत्यंत खुशी जताई है और हर कोई इन्हे बधाई देने के लिए उनके घर पर आ रहा है। ऐसे में इन बच्चों ने भी अपने गुरुजनों और माता-पिता को अपनी सफलता के पीछे बताया है।