अल्मोड़ा: होली से पहले पुलिस की बड़ी कार्यवाही, साढ़े 4 लाख की अवैध शराब (awedh sharab) के साथ दो तस्कर (Smuggler) गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

अवैध शराब (awedh sharab) की तस्करी कर रहे दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार अल्मोड़ा। दो अलग—अलग मामलों में अल्मोड़ा कोतवाली व सल्ट पुलिस…

awedh sharab

अवैध शराब (awedh sharab) की तस्करी कर रहे दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार

अल्मोड़ा। दो अलग—अलग मामलों में अल्मोड़ा कोतवाली व सल्ट पुलिस ने 72 पेटी अवैध शराब (awedh sharab) बरामद की है। जिसकी कीमत साढ़े 4 लाख तक आंकी जा रही है। ​मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों (Smuggler) को गिरफ्तार किया है जबकि 2 आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस ने 2 वाहन भी सीज किए है।

medical hall

एसओजी अल्मोड़ा की सूचना पर बीते शनिवार को चौकी प्रभारी एनटीडी,एसआई सन्तोष देवरानी व कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका एसओजी द्वारा शैल बैण्ड तिराहे पर टैक्सी वाहन संख्या- डीएल-वाईबी-9417 वैगनआर को चैक करने पर दीपक पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी- बिदलान, थाना- खरखोदा, जिला- सोनीपत, हरियाणा व लोकेश पुत्र महावीर सिंह, निवासी- शीतलनगर, थाना शिवाजी कालोनी, जिला- रोहतक हरियाणा कब्जे से 22 पेटी अवैध शराब (awedh sharab) बरामद की। जिसकी कीमत 1 लाख 35 हजार बताई जा रही है।

https://uttranews.com/road-jam-dholchhina/

एसओजी प्रभारी, नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी (Smuggler) यह अवैध शराब (awedh sharab) आगामी होली पर्व पर खपाने के लिए तस्करी कर ला रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

https://uttranews.com/a-woman-in-a-rain-drain/

दूसरा मामला सल्ट का है। एसओजी की सूचना पर रविवार यानि आज एसआई धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल संजू कुमार, सुरेंद्र सिंह थाना सल्ट व भूपेंद्र पाल, मनमोहन सिंह एसओजी द्वारा चित्तौड़खाल के पास वाहन संख्या- DL-1VC-1668 टेम्पो ट्रेवलर को चैक करने पर वाहन से 600 बोतल क्रेजी कुल- 50 पेटी अंग्रेजी शराब (awedh sharab) बरामद की है। जिसकी कीमत 3 लाख 15 हजार आंकी जा रही है।

https://uttranews.com/cm-gave-financial-assistance-of-5-lakhs-delhi-riot/

मामले में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर वाहन की चेकिंग करने पर उसमे बैठे 2 युवक पुलिस टीम को देख अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। फरार दोनों अभियुक्तों के बारे में पता लगाकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। मादक पदार्थों (awedh sharab) की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

दोनों मामलों में संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर दोनों वाहनों को सीज किया गया है।

awasiya vishvvidhyalaya