आंधी तूफान में दो स्कूलों की छत उड़ी, लोग दहशत में

अल्मोड़ा। गुरूवार को आंधी तूफान के चलते दो स्कूलो की छत उड़ने की सूचना है। इसमें पहला स्कूल राप्रावि नैकाना सल्ट है जबकि दूसरा स्कूल…


अल्मोड़ा। गुरूवार को आंधी तूफान के चलते दो स्कूलो की छत उड़ने की सूचना है। इसमें पहला स्कूल राप्रावि नैकाना सल्ट है जबकि दूसरा स्कूल प्रावि सूरी का है। घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। सल्ट क्षेत्र से लोगों ने इसकी जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग को दे दी है। डीसीआर अल्मोड़ा ने दोनो घटनाओं की पुष्टि की है। सरपंच भूपाल सिंह परिहार ने इसकी सूचना डीसीआर अल्मोड़ा को दी है।