भारी बारिश में कच्चे घर के ऊपर मलवा गिरने से दो लोग दबे,एक की हुई मौत, एक हुआ घायल

इस समय मानसून अपना रूप दिखा रहा है। ऐसे में भारी बारिश से कच्चे घर के ऊपर मलवा गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें…

Two people were buried under debris falling on a kutcha house during heavy rains, one died and one got injured

इस समय मानसून अपना रूप दिखा रहा है। ऐसे में भारी बारिश से कच्चे घर के ऊपर मलवा गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया

कोतवाल राकेश भट्ट का कहना है कि पुलिस चौकी मारवाड़ी द्वारा रात लगभग 1:30 बजे सूचना दी गई की मारवाड़ी चौकी के पास नेपाली मूल के कुछ लोग रहते हैं जिनके दबे होने की सूचना मिली है।
मौके पर थाना हाजा से पुलिस फोर्स एसडीआरएफ को रवाना किया गया।

वहीं इसके बाद तुरंत 108 को भी सूचना दी गई। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जेसीबी की मदद से पूरा किया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दो लोगों को निकाला गया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति घायल था जिसे 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

मृतक व घायल

1 एम बहादुर उम्र 35 वर्ष ग्राम सुरखेत नेपाल (मृतक )
2 दिनेश बहादुर सन ऑफ प्रेम बहादुर ग्राम कालिकोट नेपाल उम्र 22 वर्ष (घायल)