Road Accident Today: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वही बताया जा रहा है पौड़ी के सतपुली में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है।
दुर्घटना में दो की मौत
रुद्रप्रयाग में गुरुवार सुबह 6:28 पर चोपड़ा डुगरी मोटरमार्ग पर एक वाहन (वाहन संख्या यूके13ए 4341) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए सभी लोग ग्राम डुगरी के निवासी व एक ही परिवार के हैं। सूचना मिलने पर राहत बचाव के लिए डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार घटना का विवरण इस तरह है।
घायलों के नाम
जितपाल पुत्र बुद्धि लाल, उम्र-50 वर्ष
बुदि लाल पुत्र हीरु लाल, उम्र-70 वर्ष
देवेश्वरी देवी पत्नी जितपाल, उम्र- 45 वर्ष (गम्भीर घायल)
पुजा पुत्री, जितपाल उम्र -27 वर्ष
मृतकों के नाम
कलपेश्वरी पत्नी बुद्धि लाल, उम्र -58 वर्ष
आरती पुत्री जितपाल, उम्र -24 वर्ष
सतपुली में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
पौड़ी जिले के सतपुली थाना क्षेत्र के मल्ली में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात 11:10 पर थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ टीम को हाथ से के बारे में खबर मिली। सतपुली कोटद्वार रोड में मल्ली नामक स्थान पर एक मोटरसाइकिल (यूके12ए7869) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
जिसके बाद एसआई धर्मेंद्र सिंह के हमराह व एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। लगभग 100 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। टीम द्वारा शव रेस्क्यू किया गया।
मृतक
विनोद कुमार पुत्र श्री रामचंद्र मंमगाई, उम्र 49, निवासी- विकास मोहल्ला सतपुली