उत्तराखंड में बारिश से हुई दो लोगों की मौत, ढाई सौ लोगों को निकाला गया सुरक्षित, बारिश बनी आफत

उत्तराखंड के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिसके बाद अलग-अलग दो घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य…

Two people died due to rain in Uttarakhand, 250 people were evacuated safely, rain became a disaster

उत्तराखंड के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिसके बाद अलग-अलग दो घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति नदी में लापता हो गया। बताया जा रहा है कि आपातकालीन परिचालन केंद्र कुमाऊं क्षेत्र के उधम सिंह नगर जिले में इलाकों में दोपहर में भारी बारिश हुई जिसकी वजह से जल भराव हो गया और इसके बाद ढाई सौ लोगों को सुरक्षित बचाया गया।

मौसम कार्यालय ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है जिसके बाद शुक्रवार को राज्य भर के स्कूल भी बंद कर दिए गए। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत जिले में शनिवार को भी सारे स्कूल बंद कर दिए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि लोहाघाट के ढोरजा गांव में भारी बारिश के बाद ढही गौशाला के मलबे में दबकर 58 वर्षीय माधवी देवी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि लोहाघाट के मटियानी गांव में एक मकान भूस्खलन की वजह से गिर गया जिसमें 60 साल की शांति देवी की मौत हो गई।

डीएम का कहना है कि तीन लोग तो बच्चे और एक बुजुर्ग व्यक्ति भूस्खलन में घायल भी हो गए हैं लेकिन बाद में उन्हें बचा लिया गया। इसी बीच उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र के कोंधा अशरफ गांव में अपने खेत में चारा काट रहे 38 वर्षीयगुरनाम सिंह, कैलाश नदी में अचानक पानी बढ़ने के बाद तेज धारा में बहकर लापता हो गए।