दिल्ली सरकार में दो नए मंत्री हुए शामिल

दिल्ली। दिल्ली सरकार में दो नए मंत्री शामिल किए गए हैं। आज आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश से विधायक विधायक सौरभ भारद्वाज और कालकाजी…

breaking

दिल्ली। दिल्ली सरकार में दो नए मंत्री शामिल किए गए हैं। आज आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश से विधायक विधायक सौरभ भारद्वाज और कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मौजूदगी में दोनों मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

बताते चलें कि दोनों नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही विभागों के बंटवारे भी कर दिए गए हैं। आतिशी अब से शिक्षा, लोक निर्माण, बिजली और पर्यटन विभाग का काम देखेंगी वहीं सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, पानी और उद्योग विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।