देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार बीते नौ फरवरी को गांधी पार्क देहरादून के बाहर बेरोजगारों के प्रदर्शन को लेकर बेरोजगारों के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज हो गए हैं। यह दोनों मुकदमे गांधी पार्क के पास दुकान चलाने वाले कारोबारियों ने दर्ज कराए हैं।
बताते चलें कि 9 फरवरी 2023 को बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगारों ने गांधी पार्क के बाहर राजपुर रोड पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पत्थरबाजी में कुछ दुकानों के शीशे टूट गए थे। मामले में 13 आरोपी जेल में बंद हैं।