अल्मोड़ा के इस मोहल्ले में देर रात दिखे एक साथ दो गुलदार,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई गुलदारों की चहलकदमी

अल्मोड़ा के एक मोहल्ले में दो गुलदार एक साथ दिखाई देने से लोग दहशत में है। मामला कल रात का है, यहां चीनाखान मोहल्ले में…

two-lepards-seen-together-late-night-in-almora

अल्मोड़ा के एक मोहल्ले में दो गुलदार एक साथ दिखाई देने से लोग दहशत में है। मामला कल रात का है, यहां चीनाखान मोहल्ले में दो गुलदार एक साथ दिखाई दिए। सीसीटीवी कैमरों में गुलदार की चहलकदमी कैद हो गयी।


सीसीटीवी कैमरे में ​साफ दिख रहा है कि कल यानि शनिवार 18 मार्च की रात 10:19 पर दो गुलदार सीढ़ियों से ऊपर की ओर जा रहे है। उसके 8 मिनट बाद ही 10:27 मिनट पर एक गुलदार नीचे की ओर सीड़िया या सीढ़िया उतराता दिखाई दे रहा है।


सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में आए दिन गुलदार दिख रहते है।पूर्व में भी उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर गुलदारों को पकड़ने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाही नही की गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई जानमाल की हानि होगी तो इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही ही जिम्मेवार होगी।