uttarakhand – बीच सड़क पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली दो की मौत

रुड़की, 14 दिसंबर 2021- रुड़की के लंढौरा लक्सर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से ईट से भरे ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त हो गई।…

56

रुड़की, 14 दिसंबर 2021- रुड़की के लंढौरा लक्सर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से ईट से भरे ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है वहीं पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है दोनों मृतकों के शव रुड़की सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं वहीं मृतक परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।