उत्तराखंड रामपुर में पटवाई के दो जागरण कलाकारों की हुई मौत, परिवार वालों के बीच मचा कोहराम

पटवाई थाना क्षेत्र के बहपुरी गांव निवासी पवनेश्वरी जो की 45 साल के थे और चंद्रपाल की उत्तराखंड के उधम सिंह नगर स्थित किच्छा में…

Two Jagran artists of Patwai died in Uttarakhand Rampur, there was chaos among the family members

पटवाई थाना क्षेत्र के बहपुरी गांव निवासी पवनेश्वरी जो की 45 साल के थे और चंद्रपाल की उत्तराखंड के उधम सिंह नगर स्थित किच्छा में हुए हादसे में मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिवार वालों के बीच दोनों के शव जब पहुंचे तो कोहराम मच गया।

थाना क्षेत्र के बहपुरी गांव निवासी पवनेश्वरी और बहपुरा गांव निवासी चंद्रपाल जागरण पार्टी में काम करते थे। शुक्रवार को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में स्थित किच्छा में जागरण करने के लिए वह पहुंचे थे। इसके बाद वह दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। सुबह करीब 8:00 बजे उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में किच्छा में सामने से एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे पवनेश्वरी की मौके पर मृत्यु हो गई।

चंद्रपाल इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार उत्तराखंड के युवक की भी मौके पर मौत हो गई पवनेश्वरी और चंद्रपाल जागरण में काम किया करते थे और अपने घर का पालन पोषण करने वाले एकमात्र इंसान थे।

उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा तो परिवार वालों का रोकर बुरा हाल हो गया।