ततैयों के हमले से दो मासूमों की गई जान, एक बच्चे के साथ दो महिलाएं घायल

पिथौरागढ़: भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बैतड़ी में ततैयों के झुंड ने एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें एक ही परिवार के दो…

Two innocent people lost their lives in the attack of wasps, two women along with a child were injured

पिथौरागढ़: भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बैतड़ी में ततैयों के झुंड ने एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे समेत दो महिलाएं घायल हो गई है। जिन्हें अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। वहीं घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ और लोग खौफजदा हैं। घटना भारत नेपाल सीमा से लगे बैतड़ी जिले की है।

जानकारी के अनुसार जिले के नजदीकी बजांग थलारा गांव पालिका डोर गांव में ततैयों के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे समेत दो महिलाएं हमले में घायल हो गई, सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

थलारा गांव पालिका वार्ड अध्यक्ष रवींद्र खाती ने बताया कि रविवार को परिवार के सदस्य जंगल में घास काटने के बाद उसे बारिश से बचा रहे थे। इस दौरान घास ततैयों के छत्ते से टकरा गई। इस दौरान ततैयों ने हमला कर दिया। इस दौरान ततैयों के हमले से लोगों ने बचने की कोशिश भी की और इधर-उधर भागने लगे।

ततैयों के हमले में तीन वर्षीय मासूम सुरबीर खाती और पांच वर्षीय सिया खाती की मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि ततैयों के हमले में 7 वर्षीय सुमी खाती, उसकी मां डम्मरा खाती और दादी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से गांव में मातम पसरा है। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है .ततैयों की हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।