अल्मोड़ा में ट्रक से टकरा गई बाईक, दो घायल

Two injured in a truck collided with Almora

acc 1
acc 1

उत्तरा न्यूज डेस्क— सेराघाट क्षेत्र से एक हादसे की सूचना सामने आई है। यहां रमतोला के पास हुआ ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घायलो को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

जानकारी के अनुसाद अपराह्न 4 बजे के आस पास हल्द्वनी से डीडीहाट के लिए निकले दो युवकों की बाईक बेरीनाग से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में हल्द्वानी निवासी दो युवक घायल हो गए। एक घायल का नाम अमित और दूसरे का महेश बताया जा रहा है। अमित को अधिक चोंटे आई है।
पता चला है कि बाईक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। दोनों घायल हल्द्वानी के हैं।

स्थानीय युवाओं द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेसियाछाना लाया गया जहाँ पर डॉक्टरों की उचित व्यवस्था न होने के कारण जिसे अल्मोड़ा के लिए रेफर किया गया।