हादसा- यहां रात में आग लगने से दो मकान हुए खाक

काफलीखान। भनोली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुनाड़ के ग्राम सन में शनिवार की रात आग लगने से दो घर जल गए है। जानकारी के…

IMG 20230108 WA0005

काफलीखान। भनोली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुनाड़ के ग्राम सन में शनिवार की रात आग लगने से दो घर जल गए है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी दत्त पुत्र हंसा दत्त व हरीश चंद्र पुत्र गंगादत्त के मकानों में आग लगने से पूरा मकान जलकर खाक हो गया तथा लक्ष्मी दत्त के मकान के गोठ में बंधी महेश चंद्र पुत्र नित्यानंद की चार बकरियां व एक गाय जल गई। वहीं दूसरे मकान में महेश चन्द्र पुत्र माधवानंद के जानवर बधे थे जिन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया। आग लगने की अधिक जानकारी रविवार की सुबह लोगों को लगी।

बताया गया कि इस अग्निकांड में मकान के अंदर रखा खाद्य सामग्री व लाखों रुपए का सामान स्वाह हो गया लेकिन मकान में कोई भी व्यक्ति नहीं था इसलिए जनहानि से बचा जा सका। इस अग्निकांड को बुझाने में गांव के लोगों का सराहनीय कार्य रहा । अन्यथा आग फैलने से अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लेता। इसकी सूचना तत्काल क्षेत्रीय पटवारी कोटमहरबिन्द गोपाल सिंह व तहसील शासन को दे दी गई।