दो युवतियों को आपस में हुआ प्रेम , मंदिर जाकर रचाई शादी , सुर्खियों में यह शादी

इन दिनों एक शादी खूब चर्चा में है। यह शादी है यूपी के देवरिया की। दरअसल यहां आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो युवतियों ने…

IMG 20240109 180819

इन दिनों एक शादी खूब चर्चा में है। यह शादी है यूपी के देवरिया की। दरअसल यहां आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो युवतियों ने आपस में ही शादी रचा ली। साथ में डांस करते हुए दोनो को आपस में प्रेम हो गया और मंदिर जाकर शादी रचा ली। इस समलैंगिक विवाह में एक युवती ने सेहरा पहना तो दूसरी युवती ने लहंगा।

इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। बता दें कि बंगाल के साउथ 24 परगना निवासी दोनो युवतियां यूपी के देवरिया के लार क्षेत्र में आर्केस्ट्रा ग्रुप में डांसर का काम करती है। दोनो नौ वर्षो से एक साथ काम करती है। दोनो एक दूसरे के साथ पति पत्नी की तरह जिंदगी बिताना चाहती है।

जिसकी जानकारी उनके परिजनों को भी है। इन दोनो के द्वारा दिया गया शपथ पत्र भी वायरल हो रहा है। एक का नाम जयश्री उम्र 28 वर्ष , दूसरी का नाम राखी दास 23 वर्ष है।