गरुड़ ब्लॉक मुख्यालय‌ में दो दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुरू

Two-day training of Panchayat representatives started at Garud Block Headquarters बागेश्वर, 05 दिसंबर 2022- बागेश्वर जनपद के गरुड़ ब्लॉक सभागार में पंचायत राज निदेशालय उत्तराखंड…

Two-day training of Panchayat representatives started at Garud Block Headquarters

बागेश्वर, 05 दिसंबर 2022- बागेश्वर जनपद के गरुड़ ब्लॉक सभागार में पंचायत राज निदेशालय उत्तराखंड के तत्वाधान में जन जागरण समाज सेवी संस्था डाकपत्थर के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों हेतु सतत विकास लक्ष्यों का स्थायीकरण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया ‌।

Two-day training of Panchayat representatives started at Garud Block Headquarters


कार्यशाला का शुभारंभ एसडीएम आरके पांडे, खंड विकास अधिकारी डीके जोशी गरुड़ ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैलाश गिरी, ज्येष्ठ प्रमुख बहादुर सिंह कोरंगा, कनिष्ठ प्रमुख श्रीमती दीपा जोशी, रविशंकर अध्यक्ष प्रधान संगठन गरुड़ और ग्रामप्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Two-day training of Panchayat representatives started at Garud Block Headquarters
Two-day training of Panchayat representatives started at Garud Block Headquarters

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य प्रशिक्षका विभु कृष्णा के द्वारा पंचायत राज अधिनियम के 73 वे संशोधन अधिनियम एवं पंचायत राज व्यवस्था के ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डाला। उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम राज्य विजन दस्तावेज 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु निर्धारित किए गए 17 लक्ष्यों को 9 थीम के बारे में बोलते हुए प्रथम थीम गरीबी उन्मूलन एवं आजीविका युक्त गांव की परिकल्पना को साकार करते हुए गांव में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई उन्होंने बताया इन सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए 9 थीम में सरकारी अधिकारी कर्मचारियों जो कि ग्राम स्तर पर काम कर रहे हैं के बारे में बताया गया उन्होंने अनुरोध किया की ग्राम पंचायत के पदाधिकारी प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को इन विभागों के से संपर्क कर अपनी ग्राम की ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित करते हुए योजना बनाएं।
इस अवसर पर उद्यान विभाग से नारायण सिंह ने पॉलीहाउस निर्माण के बारे में जानकारी दी कृषि विभाग से सुंदर प्रसाद ने कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बीजों को कीटों से बचाव, बहुउद्देशीय टेंट, परंपरागत कृषि विकास योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी वही जल संस्थान से आए रूप सिंह ने स्वच्छता और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही । वही बाल विकास विभाग से आई रेवती देवी ने बच्चो को किस तरह कुपोषण से बचाया जा सकता है की जानकारी दी इस अवसर पर विभिन्न सफल कहानियों पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्म्स का प्रदर्शन भी किया गया। पेयजल पर चर्चा करते हुए लोगों को बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ पर्याप्त गुणवत्तापूर्ण पानी किस प्रकार आपके घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार कार्य कर रही है साथ ही महिला हितेषी गांव की परिकल्पना को साकार करने के लिए महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों के कुशल और प्रभावी कामकाज के लिए एक सक्षम वातावरण प्रदान करना साथ ही निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना महिला बजट तैयार करनाआदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इस अवसर पर बची सिंह व मोहन राणा ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नारायण सिंह, मनोज जोशी, ललिता गोस्वामी, संजय लाल साह, सुरेंद्र जनौटी, दीपक पेटशाली, विप्लव कृष्णा, आदित्य कार्की ,अंजली अधिकारी आदि मौजूद रहे।