टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हुआ दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप

टनकपुर। डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में दो दिवसीय स्टार्ट-अप बूट कैम्प का शुभारम्भ हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के…

Two day start up boot camp started at Tanakpur Engineering College 1

Two day start up boot camp started at Tanakpur Engineering College

टनकपुर। डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में दो दिवसीय स्टार्ट-अप बूट कैम्प का शुभारम्भ हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन0 एच0 पी0 सी0 बनबसा के जनरल मैनेजर पवन कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल ने मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी अतिथिगणों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्माानित किया। श्री अग्रवाल के कैंप के बारे में संक्षिप्त जानकारी के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी के गुप्ता ने सभागार को संबोधित करते हुए उत्तराखंड सरकार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा । उन्होंने चम्पावत जिले के लिए, डॉ0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर को स्टार्टअप बूट कैम्प के नोडल केंद्र के रूप में चिन्हित करने के लिए, प्रायोजकों का आभार भी व्यक्त किया। उत्तराखण्ड स्टार्ट- अप काउंसिल के सदस्य डॉ0 अजीत निगम ने सभागार को इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य तथा अन्य आवश्यक जानकारियां दी। उन्होने आइडिएशन टू कारपोरेशन तथा विभिन्न केस स्टडीज के बारे में बताया। कार्यक्रम में पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ की प्रोफेसर डॉ0 जूही गर्ग तथा स्कूल ऑफ डिज़ाइन के प्रो0 मानस मिश्रा उपस्थित रहे। इस मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी एंव शिक्षक, खटीमा महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक बनबसा, पॉलीटेक्निक टनकपुर, पॉलीटेक्निक लोहाघाट तथा अल्मोड़ा से विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने भी भागीदारी की। शिक्षक साहिबा खान गीतांजलि हिमांशु साह पंकज कुंवर ,रितिका कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।