रानीखेत में दो दिवसीय कोटा भर्ती रैली शुरू, देश सेवा के जज्बे के साथ पहले दिन 1125 युवाओं ने लगाई दौड़, 731 ने सफलता हासिल कर पहली बांधा को किया पार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
kota 2 2
Screenshot-5

अल्मोड़ा। कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर रानीखेत में दो दिवसीय यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली का आज से आगाज हुआ। देश सेवा के जज्बे के साथ पहले दिन करीब डेढ़ हजार युवक भर्ती में शामिल होने रानीखेत पहुंचे।
कोटा भर्ती रैली के पहले दिन सैनिक जीडी और सैनिक ट्रेडमैन के पदों के लिए प्रदेश के सैन्य आश्रित की भर्ती हुई। दोनों पदों में दौड़ के लिए चयनित 1125 में से 731 अभ्यर्थियों ने सफलता अर्जित कर पहली बाधा पार कर ली। उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्रमाणपत्रों की जांच जारी है। सेना के सोमनाथ मैदान में आयोजित दो दिवसीय दिवसीय भर्ती रैली के पहले दिन शुक्रवार को सैनिक जीडी (कुमाऊंनी, गढ़वाली, गोरखा) और सैनिक ट्रेडमैन की भर्ती हुई। प्री-हाईट टेस्ट के बाद कुल 1125 युवाओं का दौड़ के लिए चयन हुआ। जिसके बाद हुई दौड़ में 731 अभ्यर्थियों को ही सफलता मिल पाई। जिसमें सैनिक जीडी में 945 में से 629 तथा सैनिक ट्रेडमैन में 180 में से 104 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। भर्ती अधिकारी केआरसी के जीएसओ-प्रथम प्रशिक्षण ले.कर्नल गौरव किच्लु तथा ले.कर्नल अमित कुमार के निर्देशन में यह भर्ती चल रही है। सूबेदार मेजर हरिकिशन सहित कई सैन्य अधिकारी और जेसीओ सहयोग कर रहे है। भर्ती अधिकारी ले.कर्नल गौरव किच्लु ने बताया कि कोटा भर्ती रैली के दूसरे दिन यानि शनिवार को सैनिक जीडी और सैनिक जीडी (स्पोर्ट्समैन) की भर्ती होगी। सैनिक जीडी में अहीर, राजपूत, नागा के लिए उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित उत्तर पूर्वी राज्यों के सैन्य आश्रित के युवाओं की भर्ती होगी। स्पोर्ट्समैन की ओपन भर्ती में उत्तराखंड, उप्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान तथा उत्तर पूर्वी राज्यों के युवा हिस्सा लेंगे

holy-ange-school
Joinsub_watsapp