हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में स्टेडियम में दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता शुरू, बियरशिबा ने 3—0 से जीता उद्घाटन मैच

अल्मोड़ा। हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस)के अवसर पर खेल निदेशालय देहरादून, जिला प्रशासन व जिला खेल कार्यालय की ओर से दो…

cropped sports 1

अल्मोड़ा। हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस)के अवसर पर खेल निदेशालय देहरादून, जिला प्रशासन व जिला खेल कार्यालय की ओर से दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हो गया है। स्थानीय स्टेडियम में खेले जा रही प्रतियोगिता में आज पहले दिन इंटर कॉलेज के छात्रों की चार टीमों ने प्रतिभाग किया।

sports 2 2

हाॅकी प्रतियोगिता का उद्घाटन अन्तर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी दीपक वर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा तथा किशन लाल ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया एवं सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बधाई दी। प्रतियोगिता आज व कल दो दिन खेली जायेगी। प्रतियोगिता के सभी मैच लीग पद्वति मे खेले जा रहे हैं। इण्टर स्कूल बालक वर्ग हाॅकी का उद्घाटन मैच अल्मोड़ा इंटर कॉलेज व बियरशिबा पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें बियरशिबा ने अल्मोड़ा इण्टर काॅलेज को 3-0 से पराजित किया। बियरशिबा की ओर से रवि ने 2 और संजय ने 1 गोल दागे। दूसरा मैच महर्षि विद्या मंदिर और स्टेडियम बॉयज के मध्य खेल गया। महर्षि विद्या मंदिर के गौरव परिहार ने 1 गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। तीसरा मुकाबला महर्षि विद्या मंदिर और अल्मोड़ा इंटर काॅलेज के मध्य खेला गया। महर्षि विद्या मंदिर के मोहित सलाल ने 1 गोल कर अल्मोड़ा इंटर काॅलेज को 1-0 से पराजित किया। संचालन प्रशिक्षक मोहित सिंह ने किया। कुन्दन कनवाल, रितिक राज, अनीता पंवार, दीपक वर्मा, पूजा गैड़ा ने प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका निभायी। इस अवसर पर किशन लाल, पंकज टम्टा, दीपक शाही, राजेन्द्र सिंह राणा, कुन्दन सिंह कनवाल, हरीश गोस्वामी, बलवन्त सिंह मेहरा, प्रेम सिंह रावत, कैलाश राम आर्या, कृष्ण कुमार टम्टा, योगेश कुमार समेत कई खेलप्रेमी मौजूद थे।