पीजी कॉलेज रानीखेत का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह शनिवार से होगा शुरू

रानीखेत। स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पचास वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कालेज प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वर्ण जयंती…

Two day golden jubilee celebration of PG College Ranikhet will start from Saturday

रानीखेत। स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पचास वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कालेज प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह शनिवार 23 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

समारोह में महाविद्यालय के भूतपूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों का पुनर्मिलन समारोह तथा पूर्व छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर स्मरण व्याख्यान इत्यादि दिए जाएंगे।साथ ही समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगें इस मौके पर अतिथियों द्वारा प्रथम बैच के सदस्यों को सम्मानित करने के साथ ही स्वर्ण जयंती स्मारिका का विमोचन तथा मेघावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिस हेतु पूर्व छात्रों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा कार्यक्रम में शासन प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों सहित भूतपूर्व छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे है। साथ ही उन्होंने वर्तमान व पूर्व छात्र छात्राओं से समारोह में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की।