उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में तेंदुए के हमले से हुई दो बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

उधम सिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में रनसाली रेंज में ग्राम बिचवा भूड़ निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा खेती करते हैं। गुरुवार को दोपहर 1:00…

Two children died due to leopard attack in Udham Singh Nagar, Uttarakhand, family members are inconsolable

उधम सिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में रनसाली रेंज में ग्राम बिचवा भूड़ निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा खेती करते हैं। गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे उनका 13 वर्षीय बेटा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी घर के आंगन में लगे नल में हाथ धो रहा था तभी गन्ने के खेत से एक तेंदुआ निकाला और उसने गोपी की गर्दन पकड़ ली और उसे खींचकर गाने के खेत में ले गया।

माता-पिता और परिजनों के शोर मचाने पर आसपास में काम कर रहे ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े। इस पर तेंदुआ गोपी को छोड़कर जंगल में भाग गया लेकिन इसके बाद गोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सितारगंज उपजिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गोपी की मां मनजीत कौर, छोटे भाई अर्शदीप सिंह वह लवप्रीत सिंह और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। गोपी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिचवा में कक्षा छह का छात्र था।

उधर एक अन्य घटना में बागेश्वर तहसील धमधर वन रेंज के औलानी गांव निवासी रवि उप्रेती की तीन वर्षीय बेटी योगिता उर्फ भूमिका बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे अपनी दादी कला उप्रेती के साथ खेल रही थी। साथ में उसका छोटा भाई शौर्य भी खेल रहा था। तभी तेंदुए ने उसे पर हमला कर दिया और योगिता को उठा ले गया। परिजन और ग्रामीणों शोर मचाते हुए दौड़े तो तेंदुआ बच्ची को कुछ दूरी पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।