यूपी बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों और पांच बकरियो की हुई मौत

बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच बकरियों की मौत हो गई,…

n62007569317198007663109fc49a0957b8b19d5580ae9425c3fedc1a078bae0dac4352f94b8c5a053860b7

बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच बकरियों की मौत हो गई, जबकि मवेशियों को चराने गए दो बच्चे भी झुलस गए। जख्मी हुए बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है बताया जा रहा है कि यह घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरहनी गांव की है।

जानकारी के अनुसार बच्चे अपने घरों से मवेशियों को लेकर खेत में चराने के लिए आए थे तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें दो बच्चे भी बुरी तरह झुलस गए।
आकाशीय बिजली की चपेट में आए बच्चों की पहचान रोहित (17) और राजकुमार (11) वर्ष के रुप में हुई है।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को इस बारे में सूचना अति घटना की सूचना पाक ग्राम प्रधान नायब तहसीलदार मनोहर सिंह, लेखपाल दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की स्थिति जायजा लिया।

नायब तहसीलदार ने आकाशीय बिजली के होने वाले नुकसान के लिए पशुपालकों को क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन भी दिया है। वहीं बिजली के द्वारा झूलते हुए बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं