एक दुकान में लड़ते हुए घुस गए दो सांड, दो लड़कियों को कुचला, बाल बाल बची जान, देखें वीडियो

उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो सांड लड़ते हुए एक दुकान में घुस गए और दो लड़कियों को बेरहमी…

Two bulls fighting entered a shop, crushed two girls, narrowly escaped death, watch the video

उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो सांड लड़ते हुए एक दुकान में घुस गए और दो लड़कियों को बेरहमी से रौंद दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांड लड़ते हुए एक दुकान में घुस गए हैं।

दुकान के अंदर दो लड़कियां पहले से ही मौजूद थी सांडों के घुसने से लड़कियां घबरा गई और एक दूसरे से चिपक कर खड़ी हो गई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सर दुकान के अंदर और आगे बढ़ जाता है और लड़कियों को अंदर की दीवार से सटा देता है। उसके पास भगाने का कोई रास्ता नहीं होता है। इस बीच दूसरा सांड भी दुकान में पूरी तरह घुस जाता है

पहला सांड और अंदर चला जाता है। फिर, पहला सांड लड़कियों की ओर मुड़ता है और उन पर हमला करता है, जिससे वे ज़मीन पर गिर जाती हैं। फिर सांड उन्हें कई बार रौंदता है।

गनीमत रही कि दुकान में रखे कई महिलाओं के पर्स और बैग लड़कियों पर गिर गए। नतीजतन, सांड के रौंदने से लड़कियों को गंभीर चोटें नहीं आईं। इस दौरान एक व्यक्ति डंडा लेकर दुकान में घुस जाता है और वह डंडे से एक साल को दुकान के बाहर निकलता है दो लड़कियां उनके पीछे-पीछे दुकान से बाहर निकल आती है। दूसरा सांड भी दुकान से बाहर निकलता हुआ दिखाई देता है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। यह घटना शुक्रवार सुबह 9:15 बजे की बताई जा रही है रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोग ऐसी घटनाओं से तंग आ चुके हैं।

उनका कहना है कि सांडों की लड़ाई आम बात है और लोग आवारा जानवरों से काफी परेशान हैं। इस बीच, मुनिकी रेती नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि आवारा जानवरों को सड़कों से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।