घर बैठे ट्रेंडिंग एप पर अधिक रुपए कमाने के लालच में दो सगे भाइयों ने 18.19 लख रुपए गंवा दिए। पीड़ित ने व्हाट्सएप पर मिले अनजान युवक के मैसेज से ऑनलाइन ट्रेडिंग एप डाउनलोड किया था।
ठगो ने पहले ₹20000 जमा करा कर ₹2000 का लाभ दिया। इसके बाद दोनों भाइयों ने अपनी रकम के साथ लोगों से ब्याज पर रुपए लेकर निवेश कर दिया।
बाद में रुपए खाते में वापस न मिलने पर ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। पुलिस ने ठगों के खाते में पीड़ितों के 4.87 लाख रुपये होल्ड कराए।
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कटरा वजीर खां निवासी वंश अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर अंजान नंबर से एक मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाली युवक ने खुद का नाम अरनव सिंह रायजादा बताया ट्रेंडिंग अप के द्वारा घर बैठे रुपए कमाने का उसे लालच दिया।
फाइनेंशियल ग्लोबल क्लब 14 नाम के उन्हें एक ग्रुप में जोड़ दिया और कहा कि उसकी कंपनी की एप पैंथसिस को एप स्टोर और प्ले स्टोर दोनों जगह से डाउनलोड किया जा सकता है। इससे उन्हें भरोसा हो गया। इस पर एप भी डाउनलोड कर ली।
उसे पर ट्रेडिंग करने के बारे में जानकारियां भी मिलती रहती थी। पहली बार ट्रेडिंग में ₹20000 का उन्होंने निवेश किया जिस पर ₹2000 का मुनाफा मिला। तब उन्होंने भाई आयुष अग्रवाल को भी इस ऐप को डाउनलोड करने को कहा और उसका खाता खुलवा दिया।
इसके बाद दोनों भाई ट्रेडिंग करने लगे जब अप में मुनाफे की रकम लिखकर आता तो उन्हें नया टास्क मिल जाता था। लालच में उन्होंने ब्याज पर रुपए लेकर भी निवेश कर दिया टास्क देकर ठग 1 साल तक निवेश करते रहे।
इस पर ग्रुप के अन्य लोगों से मैसेज भिजवाकर भरोसा जीतते रहे। इसके बाद भी रकम नहीं मिली तो ठगी का अहसास हुआ। साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर पर ऑनलाइन शिकायत की। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खाते में ठगी की रकम से 4.87 लाख रुपये होल्ड कराए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।